-एसडीएम सदर,सीओ सदर और ईओ ने व्यापारियों के साथ की कोतवाली मे बैठक
गोसाईगंज। यातायात सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्गो से अतिक्रमण और अवैध वाहन स्टैंड को हटाए जाने के सख्त निर्देश दिये है। जिसको लेकर गोसाईगंज कोतवाली परिसर में शुक्रवार देर शाम एसडीएम सदर रामकुमार शुक्ल की अध्यक्षता में व्यापारियों और व्यापार मंडल अध्यक्ष की बैठक हुई।बैठक में एसडीएम सदर ने सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को अविलंब खुद हटाने की अपील की।कहाकि जो लोग सड़क और पटरी को बाधित कर अवैध वाहन स्टैंड चलाते हैं। अब उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में प्रतिवर्ष अतिक्रमण के कारण हजारों लोग जान गंवा रहे हैं।
जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रवैया अपनाया है।दूसरी तरफ पालीथिन का प्रयोग कर रहे दूकानदार पालीथिन का प्रयोग बंद कर दें। जो भी सामान लेने आए तो उसे कागज के बैग में ही सामन दे।सीओ सदर शैलेंद्र कुमार गौतम ने व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए कि व्यापारियों की दुकान के आगे जो सामान रोड पर है दुकान के अंदर ही रखें। दुकान के बाहर सामान रखने के कारण अतिक्रमण की स्थिति पैदा होती है। जिससे वहां से निकलने वाले वाहनों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।कहाकि 28मई तक लोग स्वतःअपना अतिक्रमण हटा ले,वरना शासन सख्ती के साथ हटवाएगा और चार गुना जुर्माना भी वसूलेगा।
इस दौरानजो भी अतिक्रमण हटाने का विरोध करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किसी की पैरवी नहीं सुनी जाएगी।बैठक के दौरान एसडीएम सदर ने नगर पंचायत के ईओ आलोक कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि वह नगर में अतिक्रमण हटाने की अपील को एलाउंस कराएं ताकि अभियान के दौरान कोई यह न कह सके कि उसे सूचना नहीं दी गई। बैठक में मौजूद व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जाने वाली कार्रवाई में सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में एसएचओ केज मिश्रा, एसएसआई संतोष सिंह, महिला एसआई बीना पांडे, पूर्व एमएलसी तिलकराम वर्मा, भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग,महामंत्री गोपीनाथ अंगियार, ओम प्रकाश सोनी,हनुमान सोनी, अनिल भोजवाल,हेमंत कसौधन,पंकज मोदनवाल आदि मौजूद रहे।