अवैध देशी शराब के कुटीर उद्योग का भंडाफोड़‚ चार गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, रैपर,शीशी, ढक्कन किया बरामद

गोसाईगंज।  कोतवाली गोसाईगंज पुलिस ने इलाके में चल रहे अवैध देशी शराब के कुटीर उद्योग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, रैपर,शीशी, ढक्कन,आदि के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसएचओ कृष्णकुमार पांडे एसआई अर्जुन यादव व जवाहर पाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोसाईगंज महबूबगंज मार्ग पर स्थित थिरुवा नाला के पास छापा मारकर4लोगो को गिरफ्तार किया। जिनके पास से1बोरी में 58शीशी200मिली वाह आरेंज लेबल लगी अवैध शराब,1बोरी में84शीशी खाली जिसमे गो आरेंज वाह आरेंज की लेबल लगी के साथ15 ढक्कन व8 रैपर,2जरिकेन जिसमे 40-40लीटर स्प्रिट,9अदत बार कोड के साथ एकHFडीलक्स मोटरसाइकिलUP43Y9185 बरामद हुआ।

पकड़े गये आरोपियों की पहचान फूलचंद कोरी पुत्र अमरनाथ कोरी निवासी परोमा पोस्ट चौरेबाजार थाना बीकापुर,राहुल सिंह पुत्र स्व0रणजीत सिंह निवासी मंगारी चौहान का पूरा थाना बीकापुर,अनूपकुमार पांडे पुत्रस्व0दयाशंकर पांडे निवासी मजनाई(मंगल पांडे का पूरा)थाना इनायतनगर अयोध्या व हनुमान मिश्रा पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद निवासी ऐमी परसौली थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा के रूप में हुई।जिनके खिलाफ मु0अ0स0 293/21धारा60/63आबकारी अधिनियम,419,420,467,468,471,272 आईपीसी ऐक्ट के तहत केस दर्जकर जेल भेजा गया।

इसे भी पढ़े  डा. फतिमा हसन बनाई गईं सीएचसी सोहावल प्रभारी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya