-आरोपी दुकानदार को किया गिरफ्तार
अयोध्या। कोतवाली नगर मे दीपावली पर्व पर मोटा मुनाफा कमाने के लिए अवैध रूप से पटाखों का भंडारण शुरू हो गया है। पटाखों के अवैध भंडारण का ऐसा ही एक मामला नगर कोतवाली के फतेहगंज क्षेत्र में प्रकाश में आया है। पुलिस ने छापा मारकर पटाखों की बड़ी खेप बरामद की है और दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया है।
फतेहगंज चौकीइंचार्ज शिव दीपक सिंह ने के मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौके के निकट आनन्द कुमार रिंकू पुत्र सुन्दर लाल के मकान में छापा मारा। इस मकान में वह परिवार के साथ रहता है तथा उसने दुकान भी खोल रखी है।
छापेमारी में पुलिस ने मकान से एक गत्ते में कुल 50 बंडल कलर स्पार्कलर्स, दूसरे में चटाई, 20 शाट 11 मोरी छाप, चकरी छोटी साइज कुल 35 डिब्बा, चकरी बड़ी साइज कुल 30 डिब्बा, 15 स्टार 05 पीस, 12 स्टार 20 पीस ,तीसरे में 18 डिब्बा 30 शाट, चौथे गत्ते में अशोक स्काई, 5 पेन्टा दो डिब्बा, कलर कोटी 09 डिब्बा, कलर कोटी 06 डिब्बा, मल्टीपल एरियल स्टार्स 02 डिब्बा, रेड कैस्को 02 डिब्बा, जिलजिल 02 डिब्बा, सायरन 03 डिब्बा, मिनी सायरन 04 डिब्बा, बिग फ्लावर पाट 05 डिब्बा, फ्लावर पाट 02 डिब्बा फुलझड़ी मीडियम साइज ग्रीन 15 डिब्बा, रेगालिया रेड 04 डिब्बा, ग्रैडियर रेड 2 डिब्बा, स्पार्कलस 05 डिब्बा,पांचवें में काला चश्मा 20 डिब्बा, शहनाई 09 डिब्बा और छठवें में 60 शाट्स के 12 डिब्बे बरामद हुए। प्रभारी चौकी इंचार्ज फतेहगंज शिव दीपक सिंह ने बताया कि लगभग 150000 से लेकर 175000 के अवैध पटाखों को जप्त कर दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है पकड़े गए आरोपी का चालन विस्फोटक अधिनियम में किया जा रहा है