अयोध्या। दर्शंननगर के संभागीय प्रशिक्षण केंद्र में आईडीएसपी के अंतर्गत आईएचआईपी की एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी सम्मिलित हुए। आईएचआईपी कार्यक्रम का उद्देश्श्य समय से बीमारियों से स्वास्थ्य प्रशासन को अवगत कराना है ताकि त्वरित उपचार की व्यवास्था की जा सके। इन्ट्रीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन के साफ्टवेयर में प्रत्येक रोगी की बीमारी के साथ फीड किया जायेगा। ताकि बीमारी फैलने के साथ साथ महामारी फैलने की प्रतिदिन जानकारी मिल सके।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनमोल टैबलेट पर इन्ट्री करने का प्रशिक्षण भी एएनएम् को दिया जायेगा। एएनएम् घर घर जाकर परिवारों का ब्यौरा एकत्र कर आनलाइन पोर्टल से रियल टाइम डेटा इन्ट्री करेगी। आचानक किसी क्षेत्र में डिप्थीरिया ,परट्यूसिस, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों से पीड़ित मरीज आते है,तो इसकी सूचना जिले से लेकर प्रदेश तक विशेषज्ञों को प्राप्त हो जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने नवीन कोरोना वाइरस के विषय में चर्चा की और बताया कि सर्वप्रथम चीन के वुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सूचित हुआ है इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण मिलते है इस रोग से बचाव तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु निम्न सावधानिया बरती जानी आवश्यक है ,ऐसे व्याकित जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन देश की यात्रा की हो और जिनमे निम्न लक्षणों में से एक अथवा एक से अधिक लक्षण हो अचानक बुखार , खासी अथवा सास लेने में परेशानी वे तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर नि;शुल्क जाँच एवं उपचार करवाए। उन्होंने बताया कि इसके रोकथाम के लिए खासते या छीकते समय मुह पर कपडा या रुमाल से ढके, वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए रखये , हाथो की सफाई रखे, भीड़भाड़ वाले स्थानों से परहेज करे। इस रोग की जानकारी हेतु हेल्पलाइन न० 18001805145 पर संपर्क करे।
जिला मलेरिया अधिकारी एमए खान ने बताया कि मास ड्रग एड्मिनिसट्रेशन(एमडीए) 17 फ़रवरी से 29 फरवरी तक घर घर भ्रमण करके स्वास्थ्य टीमे दवा खिलाने का कार्य करेंगी। जिसके तहत घर घर भ्रमण कार्यक्रम मे दवा से वंचित लोगो को सामूहिक रूप से दवा खिलायी जायेगी। गम्भीर रोग से ग्रसित व्यकितयो एवं अत्यन्त वृद्ध व्यक्तियो को दवा नही खिलानी है माप अप राउण्ड अभियान के अंतर्गत प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को संपादित किया जायेगा। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी डॉ. अंसार अली जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान जिला एपिडेमियोलाजिस्ट अरविंद श्रीवास्तव, डाटा इन्ट्री मैनेजर अनन्जय , आशीष उपास्थित थे
आईडीएसपी के तहत आईएचआईपी का हुआ प्रशिक्षण
7
previous post