-स्मृति चिन्ह के रूप में राम जन्मभूमि मंदिर की कास्ट निर्मित प्रकृति भेंट की गई
अयोध्या। परिक्षेत्रीय कार्यालय का प्रभार देख रहे आईजी केपी सिंह सोमवार को समारोह पूर्वक विदा हो गये। क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में ही पीएसी मुख्यालय तबादला होने के बाद पुलिस महानिरीक्षक क़विंद्र प्रताप सिंह को कार्यालय के कर्मचारियों- अधिकारियों ने समारोह पूर्वक विदाई दी तथा उनके कार्यकाल को याद किया।
स्मृति चिन्ह के रूप में राम जन्मभूमि मंदिर की कास्ट निर्मित प्रकृति भेंट की गई। विदाई समारोह में सोशल मीडिया सेल में तैनात उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने कहा कि आईजी के कार्यकाल में पुलिस मित्र संस्था के तहत अभियान चलाकर 580 यूनिट रक्तदान कराया गया और मानवता का संदेश दिया गया , साथ ही मेरी वर्दी मेरी शान अभियान चला। कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त प्रधान लिपिक सुरेश कुमार मौर्य, जनसंपर्क अधिकारी अरविंद सिंह, गोपनीय सहायक नवीन सिंह, वाचक रामाश्रय एवं सोमनाथ चतुर्वेदी, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी देवेश त्रिपाठी, आरक्षी पवन सिंह, आरक्षी संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।