कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र का आईजी व एसएसपी ने किया भ्रमण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को दिया दिशा निर्देश

अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है। गुरूवार को अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कविन्द्र प्रताप सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय गुरूवार को धर्मनगरी पहुंचे। उन्होंने स्नान घाट, मंदिर सहित यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अफसरों ने भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने मातहतों को कई आवश्यक निर्देश दिए। मिली मामूली खामियों को तत्काल दुरस्त कराने की बात कही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने बताया कि मेला क्षेत्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी किया गया है। खास कर स्नानघाट, धर्मस्थल व यातायात व्यवस्था पर नजर है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्नान घाटों पर एसडीआरएफ, जल पुलिस, गोताखोर सहित पीएसी कम्पनी को तैनात किया गया है। कोशिश है कि श्रद्धालु यथाशीघ्र स्नान करें और घाटों पर भीड़ एकत्रित न हों।

इसके साथ ही प्रमुख मंदिर नागेश्वर नाथ, कनक भवन, हनुमानगढ़ी व श्रीरामलला स्थल व मार्ग पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यातायात व्यवस्था पर भी फोकस किया गया है। रूट डायवर्जन सहित कई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिग्त राजपत्रित अधिकारी सहित पीएसी, आरएएफ व सिविल पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंटेलिजेंस, बीडीएस, फायर सर्विस, वायरलेस ईकाई को सतर्क रहने के निर्देश हैं। आवश्यकता के तहत कुछ स्थानों पर बैरिकेडिंग भी की गई है।

इसे भी पढ़े  सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित : लल्लू सिंह

यातायात डायवर्जन लागू

-कार्तिक पूर्णिमा मेला में आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।यातायात उपनिरीक्षक ने बताया कि लकड़मण्डी एवं दुर्गागंज माझा से नयाघाट की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को लकड़मण्डी चौराहे से बस्ती हाइवे के तरफ डायवर्जन किया जायेगा। अयोध्या शहर क्षेत्र से अयोध्या धाम की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन गुप्ता होटल चौराहा तक आ सकेंगे। वाहनों को परिक्रमा मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा।

बूथ नम्बर चार से साथी तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। बालू घाट बैरियर से रामघाट चौराहे की तरफ वाहन नहीं आ सकेंगे तो रामघाट चौराहे से दीनबन्धु अस्पताल एवं हनुमानगढ़ी की तरफ भी सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ आवागमन नहीं हो सकेगा। हालांकि हाइवे पर आवागमन प्रतिबन्धित नहीं रहेगा तो श्रीरामजन्मभूमि एवं हनुमानगढ़ी जाने वाले वीआईपी वाहनों को महोबरा हाइवे से महोबरा चौराहे होते हुए टेढ़ी बाजार चौराहा से दर्शन के लिए भेजा जाएगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya