अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा मेले के पहले पड़ाव 14 कोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग में आईजी और एसएसपी ने जरूरी हिदायत दी। ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों को संबोधित करते हुए आईजी प्रवीन कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष रूप से ख्याल रखते हुए सुरक्षा और सतर्कता योजना को लागू कराना है।
ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी संबंधित जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों से समन्वय बनाते हुए कार्ययोजना को लागू करेंगें और कोई विशेष बात होने पर इसकी जानकारी जानकारी कंट्रोल रूम व अधिकारियों को देंगें। वहीं एसएसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि सभी को ड्यूटी आवंटित कर दी गई है। सब अपनी तैनाती स्थल पर मौजूद रहेंगें औरअधिकारियो के दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराएंगें।
इस अवसर पर एसपी सिटी मधुबन सिंह,एसपी देहात बलवंत चौधरी,सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह, सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी समेत सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना व कोतवाली प्रभारी आदि मौजूद रहे।