-मिशन शक्ति अभियान के तहत आत्म सुरक्षा की शपथ दिलाई गई
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वीमेन ग्रीवेंस एंड वेलफेयर सेल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरूवार को ”विशाखा गाइड लाइन के माध्यम से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा ” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबिनार को संबोधित करती हुई मुख्य वक्ता रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की प्रो0 तूलिका सक्सेना ने बताया कि वर्तमान समय में ज्यादातर महिलाएं घर एवं ऑफिस के कार्य से बाहर निकल रही हैं, प्रायः इन दोनों स्थलों पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से शोषण का सामना करना पड़ता है जिसका असर महिलाओं के पूरे व्यक्तित्व पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाएं सशक्त होगी तो देश, समाज भी सशक्त होगा। इनके सशक्त होने से आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना साकार होगी। प्रो0 सक्सेना ने अपने वक्तव्य में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के विशाखा गाइड लाइन ने देश की महिलाओं के सशक्तीकरण एवं सुरक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाई हैं। उन्होंने इस गाइड लाइन के महत्वपूर्ण विन्दुओं पर शिक्षकों एवं छात्राओं को विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वीमेन ग्रीवेंस एंड वेलफेयर सेल की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत श्रंखलाबद्ध वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। प्रो0 तुहिना ने महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मसुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय की कुलगीत की प्रस्तुति के साथ किया गया। वेबीनार का संचालन सेल की सदस्या डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, सह समन्वयक डॉ0 सिंधु सिंह, इंजीनियर मनीषा यादव, डॉ0 सरिता द्विवेदी, डॉ0 महिमा चौरसिया, इंजीनियर निधि अस्थाना सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं प्रतिभागी ऑनलाइन जुड़े रहे।