– विकास प्राधिकरण की ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर जताया विरोध
अयोध्या। माझा जमथरा डूब क्षेत्र में बने मकानों पर अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया है, इसके साथ ही योगी सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित न्याय दिलाने की मांग की है। शाने अवध सभागार में आयोजित प्रेवार्ता में पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने तारापुर रजौली, गौरापट्टी, रेतिया में बने मकानों पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि यदि वह इलाका बाढ़ क्षेत्र था, तो फिर वहां पर जमीनों की रजिस्ट्री कैसे हुई, किन अधिकारियों व भूमाफियों की गठजोड़ से हुआ है, उन पर योगी सरकार कठोर कार्रवाई करे।
उन्होंने बताया कि कि इस क्षेत्र में जिन लोगों ने अपने मकान बनवाए हैं, उनमें 70 प्रतिशत सैनिकों के हैं, उन्होंने योगी सरकार से मांग किया है कि प्राधिकरण की कार्रवाई की जद में आए लोगों को उनके मकानों के बदल मकान दे या फिर उन्हें जमीन का पैसा, रजिस्ट्री का पैसा दे। वहीं दूसरी ओर पीड़ितों का कहना है कि हमने अपनी पूरी कमाई इसमें लगाई है और इस जमीन का हमारे पास कम्प्यूटर दस्तावेज, खसरा खतौनी है, इसके बावजूद हमारे मकान को गिराया गया है।