-ईंट निर्माता समिति की बैठक में सरकार को दी गई चेतावनी
अयोध्या। ईट निर्माता समिति अयोध्या की बैठक शनिवार को सिविल लाइन्स स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनीराम वर्मा ने किया । बैठक में ईंट भट्ठा मालिकों की समस्याओं पर मंथन किया गया। संगठन की ओर से सरकार को चेतावनी दी गई कि समस्याओं का निदान न किया गया तो आगामी वर्ष में ईंट भट्ठों पर ईंट निर्माण नही किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि लाल ईंटों की बिक्री पर जीएसटी कर की दर में बेतहाशा वृद्धि , कोयले के मूल्यों में रोज़ाना हो रही बढ़ोतरी,ईट मिट्टी की निकासी में प्रशासन की ओर से किया जा रहा उत्पीडन एवं जिग-जैग विधि में ईट भट्ठों को परिवर्तन के लिए पर्याप्त समय न दिए जाने के कारण वर्ष 2022-23 में देशभर के समस्त ईट भट्ठों में ईट उत्पादन का कार्य ठप रहेगा ।
देशभर के समस्त ईट भट्ठा व्यवसाई आगामी वर्ष में एवं जब तक हमारी मांगों को मान लिया नहीं जाता तब तक हड़ताल पर रहेंगे इस क्रम में देश के समस्त ईट भट्ठा व्यवसाई 12 सितम्बर से 17 सितम्बर तक ईंटों की बिक्री बन्द करके सरकार की ओर स ेईट भट्ठों पर किए जा रहे सौतेले व्यवहार का विरोध प्रकट करेंगे । सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी वर्ष में ईटों का उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप कर देगें ।ज़िला महामंत्री सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारी मांगें व्यवहारिक रूप से उचित हैं सरकार को अति शीघ्र मांगों को मानकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए। प्रदेश सहमंत्री संजय सावलानी ने कहा कि सरकार जिस तरह से दिन प्रतिदिन हमारे व्यवसाए पर नए नए अव्यवहारिक क़ानून एवं नियम थोप रही है उससे लगता है कि हज़ारों वर्षों से चला आ रहा यह उद्योगअब इतिहास के पन्नो ंपर दर्ज होने वाला है । इस कुटीर ग्रामीण उद्योग के बन्द होने से एवं इससे जुड़े देशभर के लगभग ढाई करोड़ श्रमिक पूरी तरह से बेरोज़गार हो जाएंगे। बैठक में मौजूद सभी ईट भट्ठा व्यवसाईयों ने हड़ताल का समर्थन कर सरकार के प्रति नाराज़गी जताई ।
बैठक में कोषाध्यक्ष नारायण दास, प्रेम नारायन शुक्ला,प्रेम प्रकाश शर्मा,मुन्ना सिंह,जगदीश सिंह,कारु सिंह,पंकज राय ,सुनील तिवारी,आफताब,सुरेश कुमार ,कुलदीप सिंह, योगेश केवलानी, चन्द्रभान मौर्या, संजय श्रीवास्तव, संजय सिंह,मनोज गुप्ता, बसंत लाल वर्मा,रूमी ,आदिल ,राजू साधवानी, विरेंद्र वर्मा,सुरेश निषाद,आवेश खान,बबलू सिंह, प्रकाश केवलानी,गुरु प्रसाद मौर्या, रतन प्रकाश शर्मा,शोयब भाई,जेकेश,कुलदीप वर्मा,वेद प्रकाश वर्मा,दिनेश खत्री,दिलीप बजाज,अमित नानवानी,दीपक,विशाल,राजेश मौर्या पंजू खत्री,संजय आहूजा ,दिनेश तोलानी, अनिल कोटवानी,शकील खान,राम सजीवन ,सुनील मंघ्यान सहित तमाम ईट भट्ठा स्वामी मौजूद रहे।