कुचेरा-बीकापुर मार्ग नहीं खुला तो होगा आंदोलन : घनश्याम वर्मा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भाकियू की पंचायत में मार्ग को बंद करने का छाया रहा मामला

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य की अध्यक्षता में गांधी पार्क सिविल लाइंस में संपन्न हुई मासिक पंचायत में धान क्रय, डीएपी खाद की कमी, गन्ना सर्वे एवं बेसिक कोटा की कमी, विद्युत आपूर्ति, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, छुट्टा जानवरों से हो रही फसलों की नुकसानी, मीठे गांव टोल कर्मियों द्वारा कुचेरा- बीकापुर मार्ग को बंद करने का का मामला छाया रहा।

मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा वायदा किया गया था की गेहूं बीज निर्धारित मूल्य 936 रुपए प्रति 40 किलो पैकेट की दर से ही बेचा जाएगा परंतु गोदाम प्रभारी द्वारा मांगे दामों पर बेचे जाने की शिकायत आ रही है घनश्याम वर्मा ने कहा कि मीठे गांव टोल कर्मियों द्वारा आर्थिक लाभ हेतु कुचेरा -शाहगंज- बीकापुर मार्ग बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है जिसके कारण जनता परेशान है घनश्याम वर्मा ने कहा कि यदि टोल कर्मियों द्वारा बिना किसी सक्षम अधिकारियों के आदेश के जनपदीय मार्ग को बंद किया गया होगा तो आंदोलन किया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन का एक दल कृषि भवन पहुंचकर कृषि अधिकारियों से वार्ता किया। जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि निर्धारित दर 936 रुपए प्रति 40 किलो पैकेट की दर से ही गेहूं बीज बेचा जाएगा यदि किसी प्रभारी द्वारा अधिक दाम लिया जाएगा तो रिकवरी कराई जाएगी यह भी अस्वस्त किया कि जहां-जहां से शिकायतें आ रही है उसकी जांच की जा रही है और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जिले में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है भविष्य में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

इसे भी पढ़े  ध्वजारोहण पर प्रतिष्ठानों एवं घरों को सजाएंगे व्यापारी-उद्यमी

जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने बताया कि किसानों की समस्याओं को यदि जिला प्रशासन समाधान करने में हीलाहवाली करता है तो जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मासिक पंचायत को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, विवेक पटेल ,जगन्नाथ पटेल, देवी प्रसाद वर्मा, नाथूराम यादव, रामू चंद्र विश्वकर्मा ,रविंद्र मौर्य, रामबचन भारती, आदि ने संबोधित किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya