मांगें नहीं मानीं तो दवा करोबारी करेंगे प्रदेशव्यापी हड़ताल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-उत्पीड़न के विरोध में दवा विक्रेताओं की तीसरे दिन भी हड़ताल रही जारी

अयोध्या। ड्रग इंस्पेक्टर की मनमानी व उत्पीड़न के विरोध में तीसरे दिन भी दवा व्यवसायियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहे। जनपद के ग्रामीण इलाकों, कस्बों में भी समर्थन में मेडिकल स्टोर बन्द रहे। तीसरे दिन की हड़ताल व प्रदर्शन का नेतृत्व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया। विविध स्लोगन लिखे बैनर लेकर दवा व्यवसायियों ने शहर में मार्च किया। व्यापारी नेताओं ने जनता से कहा कि हम दुखी हैं कि आप को औषधि नहीं दे पा रहे हैं।क्योंकि हम स्वयं पीड़ित हैं। हमारा उपचार नहीं हो पा रहा है।केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने आरोप लगाया कि दवा विक्रेताओं के मामले को जिला प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा। इस मामले में ड्रग कंट्रोलर से बात हुई है। आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी जब तक निलंबित नहीं होते दवा विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। चेताया कि दवा विक्रेताओं के उत्पीड़न मामले को संज्ञान में लेकर यदि ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी को निलंबित नही किया गया तो दवा व्यवसायियों की हड़ताल प्रदेश व्यापी होगी।
तीन दिन पहले दवा व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों कस आरोप है कि औषधि निरीक्षक पीसी रस्तोगी लगातार दवा व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहें। पहले दिन आम सभा में अध्यक्ष अवि आनंद के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया कि यह हड़ताल ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी के निलंबित होने या जिले से हटाने तक जारी रहेगी। दवा विक्रेताओं का आरोप है कि 400 दुकानों का नवीनीकरण सुविधा शुल्क के कारण नहीं किया जा रहा है। जनपद में काफी दुकानों का पंजीकरण का अनुमोदन नहीं किया जा रहा है। जिससे दवा व्यापारियों को कंपनी से दवा मंगाने तथा फुटकर विक्रेता को माल देने में काफी दिक्कत आ रही है। आरोप लगाया कि व्यापारियों को फोन करके अपने कार्यालय पर बुलाकर धमकाया जाता है। दुकान लाइसेंस के निलंबन की चेतावनी दी जाती है। इस माहौल में दवा व्यापारियों का व्यापार करना काफी मुश्किल हो रहा है। जांच के नाम पर अवैध वसूली खुलेआम की जा रही है। इसलिए जब तक औषधि निरीक्षक पीसी रस्तोगी का निलंबन नहीं हो जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन में एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष अवि आनंद, महामंत्री आनंद अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अनूप सोनी, मयूरेश, राकेश, सहदेव, सुनील तिवारी, नीलम रस्तोगी, साहिब वरदान सिंह, पंकज श्रीवास्तव, शमशेर अली, राजेंद्र यादव, शादाब खान, आशीष, आशु भाटिया, मीडिया प्रभारी शरद सिंह तथा फैजाबाद के समस्त दवा व्यापारी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya