संघ ने लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने पर जताया एतराज
अयोध्या। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ ने लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई न होने पर कड़ा एतराज जताया है। उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद निदेशक की ओर से कार्रवाई में हीला हवाली का आरोप लगाया है और दिसंबर अंत तक लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने पर सड़क पर उतर कर संघर्ष का ऐलान किया है।
बुधवार को राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बी डी पाठक की अध्यक्षता में जिले के अयोध्या बाईपास स्थित गोकुल रसोई में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आयुर्वेदिक और यूनानी फार्मासिस्ट की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और इन मांगों की पूरी न होने पर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राजकीय आयुर्वेदिक और यूनानी फार्मासिसटों को एसीपी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग की लापरवाही के चलते समायोजन नहीं हो पा रहा है और वरिष्ठता सूची भी नहीं बन पा रही है। प्रदेशभर के फार्मासिस्ट स्थायीकरण बहाल करने और पदोन्नति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन निदेशालय इनकी मांगों पर ध्यान देने को तैयार नहीं है। हाल यह है कि 25 अप्रैल को उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ की ओर से राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी निदेशालय के निदेशक को निर्देश दिया गया था कि वह 25 दिनों के भीतर आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्टों की मांगों को पूरा कराएं। बावजूद इसके निदेशक और निदेशालय की ओर से लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी डी पाठक ने बताया कि 27 मई को निदेशालय के निदेशक तथा अन्य के साथ फार्मासिस्ट संघ की बैठक हुई थी और इस बैठक में फार्मासिस्टों की तमाम लंबित मांगों पर कार्रवाई की सहमति बनी थी। लेकिन निदेशक अपनी मनमानी और हीलाहवाली के चलते पारित प्रस्ताव पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। हीलाहवाली का आलम यह है कि 25 अप्रैल को हाईकोर्ट ने निदेशक को लंबित समस्याओं पर विचार कर निस्तारण का निर्देश दिया था लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद निदेशक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह के अंत तक अगर लंबित मांगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती तो प्रदेशभर के आयुर्वेदिक और यूनानी फार्मासिस्ट आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कामकाज ठप कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और निदेशालय का घेराव किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर सुखलाल पटेल,प्रदेश महामंत्री डॉ आनंद सिंह, कोषाध्यक्ष एसपी दिवेदी, आय व्यय निरीक्षक डॉ सत्यवान सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा प्रसाद मिश्र, प्रचार मंत्री राम शंकर उपाध्याय,मंडलीय सचिव देवीपाटन डॉ वीके मिश्र, जिला मंत्री गोंडा ओम प्रकाश पांडेय, फैजाबाद के जिला अध्यक्ष नवीन मिश्रा व मंत्री श्याम बाबू यादव, बहराइच के डीएम पांडेय, बाराबंकी के ओबी सिंह, लखनऊ के राम नयन यादव समेत अंबेडकर नगर, गोरखपुर, बनारस व अन्य जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।