एससी/एसटी एक्ट विरूद्ध सर्वसमाज संघर्ष मोर्चा का प्रर्दशन 8 को
फैजाबाद। केंद्र सरकार की दलित नीति के विरुद्ध गठित सर्वसमाज संघर्ष मोर्चा द्वारा आगामी 8 सितंबर को नगर में प्रस्तावित पैदल मार्च व प्रदर्शन की शुरूआत गुलाबबाड़ी मैदान से गांधी पार्क तक दिन में 11 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 2 बजे तक चलेगा। इस प्रदर्शन में बिभिन्न सामाजिक संगठनों सहित लगभग समस्त हिन्दू संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित होगी जिसमें प्रमुख रूप से धर्म सेना,चाणक्य परिषद,क्षत्रिय महासभा, अयोध्या धाम समिति, कायस्थ महासभा,हिन्दू महासभा सहित कई अन्य प्रमुख हिन्दू संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित है।इन संगठनों द्वारा आंदोलन का अभिप्राय आंदोलनों के माध्यम से मोदी सरकार को जगाना है अगर सरकार देश भर में चल रहे आंदोलनों से नही जागी तो आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को धरासायी करने का काम करेगी।उपरोक्त निर्णय बिभिन्न संगठनों द्वारा एक प्रेस वार्ता में व्यक्त किया गया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए हिन्दू शिव सेना के पूर्व प्रमुख व धर्म सेना के अध्यक्ष संतोष दूबे ने कहा कि आजादी के बाद किसी भी सरकार ने अपने वोटरों के अहित का ऐसा घिनौना प्रयास नही किया। उन्होंने कहा मोदी सरकार अगर इस एक्ट में कोई संशोधन नही करती तो दुष्परिणाम भुगतने को तैयार रहे। मोर्चे के संरक्षक व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा एच बी सिंह अपने सम्बोधन में कहा कि जिन वादों की झड़ी लगाकर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने उन्हीं वादों को भुलाकर उन्होंने देश की जनता के सम्मान को ठेस पंहुचाने का जो घिनौना कृत किया है आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इसका भरपूर जवाब देगी। उन्होंने बताया सम्पूर्ण देश मे बिभिन्न संगठनों द्वारा जनता के सहयोग से बृहद आंदोलन पहले से ही चलाया जा रहा है और अब आंदोलन की आग उत्तर प्रदेश तक पंहुच चुकी है जिसका दुष्परिणाम सरकार को अवश्य भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह इस आंदोलन में हिस्सा लेने तमिलनाडु से चलकर अपनी टीम के साथ शिरकत करेंगे। चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पं कृपानिधान तिवारी ने कहा कि सरकार के इस काले कानून का विरोध करने वाले भाजपा के ही कार्यकर्ता हैं जो अबकी सरकार को आइना दिखाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि 24 प्रतिशत दलित वोट को पाने के लिए 54 प्रतिशत अपने ही सवर्ण बोटरों को अपमानित करने का जो काम किया है जनता उसका भरपूर जवाब देगी। समाजसेवी वेद राजपाल व अयोध्या धाम समिति के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वसमाज संघर्ष मोर्चा मोदी सरकार के झूठे विकाश,हिन्दुत्त्व व समाज को जाति के आधार पर बंटवारे की पोल जनता के खोलेगा। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से मोर्चे के प्रवक्ता पाटेश्वरी सिंह,राम लाल जायसवाल, श्यामलाल साहू, जे डी सिंह,योगेंद्र सिंह ष् फौजीष्,कमलेश सिंह,मनीष पांडेय, पिंटू सिंह,बिनीता पांडेय,हेमा पाण्डेय सहित कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे।