कहा–पराली/पुआल जलाने से बहुत कम प्रदूषण फैलता है सर्वाधिक प्रदूषण फैक्ट्रियां एवं वाहनों से फैल रहा
अयोध्या। खेती-बाड़ी से /पराली/पुआल जलाने से बहुत कम प्रदूषण फैलता है सर्वाधिक प्रदूषण फैक्ट्रियां एवं वाहनों से फैल रहा है जिस पर रोक लगाना आवश्यक है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार खेती से मात्र 8%ही प्रदूषण ही होता है जबकि फैक्ट्रियों से 51%और वाहनों से 25%प्रदूषण होता है न्यायालय/N.G.T/जिला प्रशासन को चाहिए कि फैक्ट्रियों एवं वाहनों पर कार्यवाही करे। घनश्याम वर्मा ने कहा कि पराली वहां जलायी जाती है जहां कम्बाईन मशीन से धान की कटाई होती है फैजाबाद जिले में मात्र20%किसान ही कम्बाईन मशीन से धान की कटाई करते हैं जिसमें से 40% लोग ही दूसरी टाइम धूप में पराली जलाते हैं जिसका धुआं आसमान में उड़ जाता है प्रदूषण नहीं फैलता है। जिलाधिकारी फैजाबाद के पराली जलाने वाले आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए घनश्याम वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी में दम हो तो चीनी मिलों,यशपेपर मिल व सभी भट्ठों तथा सभी फैक्ट्रियों पर प्रदूषण रोकने की कार्यवाही करे। घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों को ज्यादा परेशान किया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा