-समिति पदाधिकारियों ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की बनाई रणनीति
अयोध्या । आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों की समितियों को उनके संदर्भित विसर्जन घाटों पर कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुपालन करते हुए मां का की प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित कराईए । आज शुभम हॉट सुभाष नगर में आयोजित केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं राम लीला समन्वय समिति जनपद अयोध्या की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज से आए केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आगे कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रीय केंद्रीय समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही साथ कुछ सहयोगी पदाधिकारियों को भी विसर्जन घाट का दायित्व सौंपे , जैसा कि आप सभी को यह विदित है कि आने वाली 15 तारीख को नगर के निर्मली कुंड अयोध्या के नयाघाट , रुदौली के कामाख्या घाट, रीच घाट , कैथी घाट, सोहावल क्षेत्र के ढेमुआ घाट, कलाफर घाट एवं भदरसा क्षेत्र के भरतकुंड पर विसर्जन का कार्यक्रम होना है। प्रमुख संरक्षक विजय गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल पर हर समय एक जिम्मेदार पदाधिकारी अवश्य उपस्थित रहे और कोविड 19 दिशा निर्देशों को प्रसारित करते रहे. बैठक का संचालन केंद्रीय समिति के गगन जायसवाल ने किया ।
बैठक में अपने क्षेत्र की समस्या रखते हुए अनिल कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा केंद्रीय समिति के सुझाए गए कुछ कार्य रुदौली क्षेत्र में आप सभी के सहयोग से उत्सव अच्छे ढंग से मनाया जा रहा है जिसके लिए हमारे जिला के पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं ,वही बैठक में अपनी बात रखते हुए महंत धनुषधारी शुक्ल ने कहा प्रशासन इस विषय का अवश्य ध्यान रखें कि पूरे जनपद में किसी भी तरह विद्युत की कोई भी कटौती ना होने पाए । सोहावल के अनिल गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और भी चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। वही बैठक को संबोधित करते हुए भदरसा के भगवती प्रसाद दयालु ने कहा विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होना आवश्यक है, हम जिससे कई तरह के असुविधा से बचा जा सकता है बैठक को केंद्रीय समिति के केशव बिगुलर, सुप्रीत कपूर प्रमोद जायसवाल एवं ध्रुव गुप्ता ने भी संबोधित किया ।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जहां नगर के निकट निर्मली कुंड पर विसर्जन का कार्य गगन जायसवाल के नेतृत्व में रोहिताश्व चंद्र राजू , रवि कांत आर्य, संजय श्रीवास्तव एवं रोहित अग्रवाल अपने साथियों सहित देखेंगे वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में विसर्जन कार्य अयोध्या के नयाघाट पर महंत धनुषधारी शुक्ला के साथ नंद कुमार मिश्रा उर्फ पेड़ा महाराज एवं अध्यक्ष रमापति पांडे अपने साथियों सहित देखेंगे, वही रुदौली क्षेत्र के कामाख्या घाट पर डॉ पवन सिंह तथा रीच घाट पर अनिल मिश्रा एवं दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव व कैथी घाट पर राजेंद्र चौरसिया एवं प्रदीप तिवारी तथा सोहावल क्षेत्र में ढेमवा घाट पर अनिल गुप्ता एवं रामचेत यादव व कलाफर घाट पर सहदेव यादव तथा भदरसा के भरतकुंड पर भगवती प्रसाद दयालु अपने-अपने सहयोगीयों के साथ मां की प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से हेमंत गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, अशोक अग्रहरि, अश्वनी सिंह एवं राधेश्याम यादव उपस्थित रहे।