दो दिवसीय संत समारोह का हुआ आयोजन
अयोध्या। युवाओं से ही देश की पहचान है। आज के इस दौर में युवाओं को पूरी सूझ-बूझ के साथ कार्य करना चाहिए ताकि इस देश के युवाओं पर सभ्ी को गर्व हो। युवा इस देश की शक्ति और पहचान है। यह उद्गार प्रेम प्रकाश आश्रम के 55वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर जयपुर शहर से आये सनातन धर्मी आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँराम के प्रेम प्रकाश मण्डलाध्यक्ष भगत प्रसाद ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज की युवा शक्ति सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है। देश के संतों व महात्माओं ने हमेशा सत्संग व प्रवर्चन के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा व आशीर्वाद दिया है जिससे आज की युवा पीढ़ी तरक्की व उन्नति कर सके। सिन्धी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि दो दिवसीय दिव्य सत्संग समारोह के अवसर पर रामनगर कालोनी स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में प्रार्थना, सत्संग, प्रेम प्रकाश ग्रन्थ तथा श्रीमद्भागवत गीता के पाठों का शुभारम्भ हुआ और सन्तों की आरती, हवन पूजन और आश्रम में झण्डारोहण हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष वरियल दास नानवानी व पंचायत के सदस्य गिरधारी चावला, अशोक मदान सुखी, भीमन दास माखेजा, देव कुमार क्षेत्रपाल, गुरूमुख दास पंजवानी, राजा हेमनानी, बूलचन्द चुंगलानी, राजकुमार मोटवानी, दीपचन्द भारतीय, हरीश मंध्यान, परसराम तोलानी ने भगत प्रसाद व अन्य संतों का माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर सिन्धु महिला समिति की अध्यक्ष किरन पंजवानी व समिति की अनीता चावला, भारती खत्री, सीमा रामानी, बबिता माखेजा, भावना वरियानी आदि ने संतों का आरती व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। दो दिवसीय दिव्य सत्संग समारोह आश्रम के संत भावन दास, सांई जय कुमार व सांई महेन्द्र लाल की अगुवाई में मनाया जा रहा है। इस मौके पर आश्रम के प्रमुख सेवादारियों गोपाल चावला, अनिल उतरानी, संजय खिलवानी, राजकुमार रामानी, द्वारिका दास वाधवा, हरीश वलेशाह, गौरव कुमार, राजेश चावला, हीरालाल, रवि सावलानी आदि मौजूद रहे।