पहले काटा था नाक, अब मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का आरोप
अयोध्या। शहर के कौशलपुरी कालोनी में पति लक्ष्मण चैहान ने 28 वर्षीया पत्नी उर्मिला की पहले नाक काटा था, मौका पाकर 20 अगस्त को रात्रि में मिट्टी का तेल डालकर उसे गम्भीर रूप से जला डाला। उर्मिला का देवर हरीश चैहान रात्रि में ही अपनी भाभी को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां उसे भर्ती कराया। 26 अगस्त को अपरान्ह 3.15 बजे इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गयी।
लक्ष्मण चैहान अपनी पत्नी उर्मिला पर बदचलनी का आरोप लगा बर्षों से उत्पीड़ित किया करता था। उत्पीड़न क्रम में 2 जुलाई को लक्ष्मण ने चाकू से उर्मिला की नाक काट लहू लुहान कर दिया था जिस सम्बन्ध में पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर पारिवारिक हिंसा से निजात दिलाने की मांग किया था परन्तु पुलिस ने जब काई कार्यवाही नहीं की तो मौका पाकर लक्ष्मण ने उर्मिला के शरीर पर उस समय मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी जब वह सो रही थी। गम्भीर रूप से घायल उर्मिला ने मृत्यु पूर्व मजिस्ट्रेट को जो बयान दिया उसमें उसने कहा कि उसके पति ने ही उसपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाया है। इस सम्बंध में पूरा कलन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासिनी उर्मिला की मां ने भी मजिस्ट्रेट को अपना बयान दर्ज कराते हुए लक्ष्मण चैहान पर उर्मिला को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया है।