पति ने पत्नी की धारदार हथियार से मारकर की हत्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-हत्या के बाद मौके से पति फरार, थाना खंडासा के मटेरा गांव का मामला

 

मिल्कीपुर। थाना खंडासा क्षेत्र के मटेरा गांव में 35 वर्षीय पत्नी को पति ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी के बाद एंबुलेंस से युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के मायके वालों ने मामले में खंडासा पुलिस को मुकदमा कायम किए जाने के लिए तहरीर दी है। युवती की मौत का कारण परिवारिक कलह बताया जा रहा है।

कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उधरनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विवाहिता रुबीना पुत्री खलील लगभग एक वर्ष पूर्व मटेरा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक बाबूलाल गुप्ता उर्फ दिनेश पुत्र अयोध्या प्रसाद के साथ प्रेम प्रसंग के चलते साथ चली गई थी। दोनों बतौर पति-पत्नी रहने लगे थे। लगभग पखवारे भर पूर्व रुबीना और बाबूलाल गुप्ता अपने पैतृक घर वापस लौटे थे। जहां बाबूलाल गुप्ता के परिवारीजनों ने उन्हें गैर सम्प्रदाय की महिला से शादी करने का विरोध करते हुए घर में रहने से मना कर दिया था। खंडासा चौकी पुलिस एवं गांव के लोगों के बीच हुई पंचायत के दौरान युवक बाबूलाल को उसके पिता के घर में ही रहने के लिए एक कमरा दिला दिया गया था।

गुरुवार की रात दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था कि इसी बीच बाबूलाल गुप्ता उर्फ दिनेश आपे से बाहर हो गया और उसने कुल्हाड़ी लेकर अपनी पत्नी रुबीना के गर्दन, सिर और पीठ पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिसके चलते रुबीना लहूलुहान हो कर गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी को मौत के घाट उतारने के उपरांत आरोपी प्रेमी पति बाबूलाल गुप्ता उर्फ दिनेश मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस कॉल कर घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टरों ने महिला रुबीना को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़े  माझा बरहटा में तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति का अनावरण

घटना की सूचना मिलते ही थानाधक्ष संतोष कुमार सिंह व चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने महिला का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की विधिक कार्यवाही शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की गहन छानबीन की और मामले में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों महिला रुबीना का किसी और से भी प्रेम प्रसंग चलने लगा था। जिसको लेकर दोनों पति-पत्नी में खुन्नस रहा करती थी और आए दिन झगड़ा हुआ करता था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर का इंतजार है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya