अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बदुआ कूड़ा केशवपुर ने अज्ञात कारण के चलते 35 वर्षीय युवक ने कमरा बंद कर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय रामकुमार पुत्र राम शंकर निवासी बदुआ कूड़ा केशवपुर में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते घर में ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसियों द्वारा छत के रास्ते से कमरे में दाखिल हुए और किसी तरह रस्म कुमार को कमरे से बाहर निकाला। वहीं पति को बचाने के चक्कर में पत्नी कंचन भी झुलस गई। पड़ोसियों द्वारा दोनों को वा 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान रामकुमार मौत हो गई जबकि पत्नी कंचन का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं।
वहीं शव को मोर्चरी में रखवाते हुए कोतवाली नगर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस मेमो भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज दर्शन नगर दिनेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे परंतु उनके पहुंचने से पूर्व पड़ोसियों द्वारा दोनो झुलसे पति पत्नी को जिला चिकित्सालय लेकर जा चुके थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आग से पति-पत्नी झुलसे पति की मौत
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …