साक्ष्य छुपाने व गुमराह करने में पति-पत्नी गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मामला प्रेमिका की आत्महत्या और प्रेमी की हत्या का

अयोध्या। इनायतनगर थाना पुलिस ने पाराताजपुर के चर्चित प्रेमिका की आत्महत्या और प्रेमी की हत्या के मामले में पूछताछ के बाद प्रेमी के दोस्त और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पति-पत्नी को साक्ष्य छुपाने तथा इस वारदात के मामले में पुलिस को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर युवक की हत्या में प्रयुक्त गड़ासा और अन्य सामान बरामद किया है।

बता दें कि मंगलवार को थाना इनायतनगर के पाराताजपुर गांव स्थित जय सिंह चौरसिया के ससुराल पहुंची इसी थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी युवती का अपने प्रेमी विकास पाल निवासी नंदौली थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर से किसी बात पर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान उसने बांके से हमला कर प्रेमी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल विकास पाल को जिला अस्पताल से इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, जहां शनिवार दोपहर उसकी मौत हो गई।

वहीं प्रेमिका का शव बुधवार को एक प्लास्टिक की बोरी में मिल्कीपुर-खुजरहट मार्ग पर पाराताजपुर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास सड़क किनारे झाड़ियों में मिला था। पुलिस ने युवती के प्रेमी विकास पाल के दोस्त जय सिंह चौरसिया और उसकी पत्नी से कई चक्र पूछताछ की। पूछताछ में यह बात सामने आई कि प्रेमी पर हमले से आहत युवती ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मामले में कानूनी अड़चन से बचने के लिए प्रेमी के दोस्त जय सिंह चौरसिया ने युवती के शव को प्लास्टिक की एक बोरी में भरकर सुनसान में फेंक दिया तथा घटना की जानकारी होने के बावजूद दोनों ने पुलिस को गुमराह किया।

इसे भी पढ़े  फिल्म दर्शनः संभाजी के बलिदान ने खींचा संतों का ध्यान

क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि आत्महत्या के लिए मजबूर करने के दर्ज मामले में इनायतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षकदेवेन्द्र पाण्डेय की टीम ने भाऊपुर मोड़ के पास से जयसिंह चौरसिया और उसकी पत्नी निवासीगण ग्राम पूरे बरई ,हैधनाकला थाना बल्दीराय जनपद को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त गड़ासा, खून लगी साड़ी,एक जैकेट,एक हरे रंग का टीशर्ट, एक हरे पीले रंग का दुपट्टे का टुकडा,एक गद्दे का खोल,एक सफेद रंग की प्लास्टिक की फटी हुयी बोरी, एकअगौछा,एक ग्रे कलर का बैग, एक मोबाइल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जानलेवा हमले के बाद पुलिस को दुर्घटना की झूठी सूचना दी गई थी

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya