अयोध्या। जनपद पुलिस में जमीन के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी के एक मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। इनके पास वारदात में प्रयुक्त एक लाइसेंस रिवाल्वर और कार तथा दो मोबाइल बरामद की है। पुलिस ने दोनों का चालान किया है। साथ ही वारदात में शामिल तीन अन्य की तलाश है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मूल रूप से इटावा जनपद के रहने वाले शिक्षक महेश तिवारी ने पुलिस को जमीन के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी की शिकायत दी थी।
उनका कहना था कि सौदे के एवज में ऑनलाइन और नगद मिलाकर कुल 9 करोड़ 56 लाख 43000 रुपए लिए गए। जमीन तो हाईवे के किनारे की दिखाई गई थी लेकिन बैनामा औने पौने दाम वाली कुछ ही जमीनों का किया गया। जबकि सौदे के एवज में कुछ ही दिनों में अयोध्या में जमीनों की डिमांड के मुताबिक चार-पांच गुना मुनाफे का झांसा दिया गया था। बकाया रकम मांगने पर मूल रूप से देवरिया जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र स्थित उसरहा निवासी हाल पता दत्ता का पुरवा कौशलपुरी कॉलोनी कोतवाली नगर सुशील चतुर्वेदी ने अपनी लाइसेंस रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने और उसकी पत्नी ममता जायसवाल ने महिला संबंधी अपराध में फर्जी मामला दर्द करा जेल भिजवाने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच में संबंधित किसानों का बयान लिया गया तो उन्होंने भी आधे अधूरे मूल्य का भुगतान मिलने की बात कही।
जांच में पीड़ित के आरोप सही साबित हुये। यह लोग संगठित गिरोह बनाकर निवेशकों से रकम ऐंठने का काम कर रहे थे। इसके बाद सर्विलांस और स्वाट प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी तथा प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर देवेंद्र सिंह की टीम ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस वारदात में शामिल दुष्यंत सिंह उर्फ राजा सिंह, गोविंद बहादुर सिंह, सुनील कुमार मिश्रा तथा अन्य के भूमिका की जांच कराई जा रही है।
–