सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र में लोक सभा चुनाव की ड्यूटी करने आये आधा दर्जन आरक्षी और डायल हंड्रेड के एक आरक्षी सहित फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये।सभी आरक्षियों को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल ले जाया गया।इलाज से राहत मिलने के बाद दोपहर को छुट्टी दी गयी।
लोक सभा चुनाव के दौरान रौनाही थाना क्षेत्र के जन समाज विद्यालय दिगम्बरपुर में आगरा से विशम्भर सिह, नंद किशोर, निहाल सिह, राम औतार, दूबेर सिंह, राजेन्द्र सिंह मतदान कराने के लिये आये थे।शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये इनके साथ डायल 100 के रूपेश पाठक की तैनाती की गयी थी।06 मई की शाम को भोजन खाने के दो घटे बाद कुछ को उल्टी दस्त शुरू हो गया।स्थानीय दुकान से दवा खरीद कर इलाज करने का प्रयास विफल होने पर सुबह हालत गम्भीर हो गयी।सभी आरक्षियों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल ले जाया गया।एक साथ आधा दर्जन से अधिक आरक्षियों को फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने पर फार्मसिस्ट कृपा शंकर उपाध्याय ने सी एच सी प्रभारी अवधेश सिंह को जानकारी देते हुए इलाज शुरू किया।प्रभारी ने डाक्टरों के आभाव मे फार्मसिस्ट के सहयोग से इलाज शुरू किया। लगभग चार घंटे के इलाज के बाद राहत मिलने पर दोपहर सभी आरक्षियों को छुट्टी दे दी गयी। इस सम्बंध मे सी एच सी प्रभारी ने बताया कि सभी आरक्षी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुये है।सभी की हालत बेहतर है। फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए आरक्षियों के खाने की व्यवस्था स्थानीय थाना के मेस से किया जाता है ।थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह बीमार आरक्षियों की तबियत खराब होने का कारण गर्मी मान रहे हैं।आगरा से आये आधा दर्जन आरक्षी इलाज के बाद प्रयागराज में चुनाव ड्यूटी करने के लिये रवाना हो गये।
चुनाव ड्यूटी में आये आधा दर्जन आरक्षी हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
22