मिल्कीपुर। कस्बा कुमारगंज में संचालित धन दोगुना करने वाली पोंजी कम्पन्नी श्रीराम बुलियन के खिलाफ सैकड़ो निवेशकों ने रविवार को दर्ज कराए गए मुकदमें में पुलिस पर लारवाही का आरोप लगाते थाना का घेराव कर कार्यवाही करने की मांग की। उक्त कम्पन्नी ने क्षेत्र के सुल्तानपुर ,अयोध्या व अमेठी जनपद के करीब पांच सौ निवेशकों से पैंसा साल भर में दूना से अधिक देने का लालच देकर जमा कराया गया था लेकिन बीच में ही कम्पन्नी बिना पैंसा दीए ही भाग गई जिसके खिलाफ कुमारगंज थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष खुशीराम कौशल ने बताया कि आठ महीने से इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है लेकिन पुलिस अभी तक जांच में कोई तेजी नहीं दिखा रही घेराव की जानकारी मिलते ही सीओ मिल्कीपुर आरके राय ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराते एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए विवेचक को निर्देशित किया । घेराव के दौरान संजीव सिंह , अंकित कसौधन, विपिन कुमार ,निर्मल ,संदीप कुमार ,जयदीप, राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस संबंध में सीओ ने बताया कि उक्त फर्जी कम्पनी के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपियों ने कोर्ट से स्थगन आदेश ले रखा है। जो भी पीड़ित है वे सभी लोग आकरके स्वयं मुकदमा लिखा सकते हैं ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad KumarganjThana निवेशकों ने श्रीराम बुलियन पर दर्ज कराया मुकदमा श्रीराम बुलियन
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …