बीकापुर। बीकापुर नगर पंचायत के वार्ड तेंदुआ माफी गांव में स्थित एक तालाब में शनिवार की सुबह लोगों ने सैकड़ों मुर्गी व चूज़े मृत अवस्था में तैरते देखा। गांव वालों को डर है कि कहीं इनसे कोई बीमारी न फैल जाए। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते बाजार में मुर्गियों का भाव बहुत कम हो गया है लागत भी निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में कोई भी मुर्गी फार्म में पल रहे मुर्गी व उनके चूज़े को लेने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। शायद उसी की देन है कि मुर्गी तालाब में रात के अंधेरे में फेंक दी जा रही है लोग मांसाहार का सेवन करने वाले भी अब इससे परहेज कर रहे हैं।क्षेत्र में खुले गांव गांव मुर्गी फार्म पर मुर्गीयों का डम्प लग गया है। आखिर भारी संख्या में मुर्गी फार्मों पल रही लेकर संचालकों में उपहोह की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं दूसरी तरफ तालाब में मृत्यु अवस्था में फेंके गए मुर्गी व चूज़े की खबर लगते ही ईओ बीकापुर रागिनी वर्मा ने सफाई कर्मी की टीम भेज कर तालाब से निकाल कर गढढा खोदकर गाड़ने का निर्देश दिया है।
तालाब में सैकड़ों की संख्या में फेंके गये मृत मुर्गे व चूजे
27
previous post