शारदा सहायक नहर कटने से सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गांवों में घुसा पानी, बीकापुर विधायक ने किया निरीक्षण

अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र में सोमवार की सुबह शारदा सहायक नहर में कटान हो गया। देखते देखते नहर के पानी ने इलाके के सैकड़ों बीघे क्षेत्र में खड़ी फसल और जमीन को अपने आगोश में ले लिया। लोगों के घरों में भी पानी पहुंच गया। मामले की जानकारी पर नहर विभाग ने मिट्टी की बोरियां डाल बहाव को रोकने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक विभाग अपनी मुहिम में सफल नहीं हो पाया था।
सोहावल तहसील के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर में सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के गोपालपुर बिछिया गांव के पास कटान हो गई। नहर की पटरी कटी तो पानी का बेग बढ़ने लगा और कटान का दायरा भी धीरे धीरे बड़ा होने लगा। देखते ही देखते आसपास का इलाका जलमग्न होने लगा और नहर का पानी लोगों के घरों में पहुंचने लगा। खलबली मचने पर मामले की जानकारी तहसील प्रशासन तथा पुलिस को दी गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर नहर विभाग की टीम कटी हुई नहर को दुरुस्त करने के लिए मौके पर पहुंची और सीमेंट की बोरियों में मिट्टी भरकर कटी हुई नहर की पटरी पर डालने का कार्य शुरू हुआ। बहाव इतना तेज था कि नहर का पानी मिट्टी भरी बोरियों को बहा ले जा रहा था। कुछ ही देर में गोपालपुर, बिछिया, धूम का पुरवा, जगदीशपुर व अग्नि का पुरवा गांव की जमीन और खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। मौके पर जुटे उप जिलाधिकारी सोहावल, तहसीलदार सोहावल, थाना प्रभारी कैंट व पूराकलंदर तथा नहर विभाग के अधिकारी हालात को काबू करने की कवायद में जुटे हैं। शारदा सहायक नहर के पानी से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
तहसीलदार सोहावल ने बताया कि राजस्व अमले की टीम ने किसानों को हुई छत के आकलन के लिए लगाया गया है। सरयू नहर विभाग के कर्मचारी कटान पर काबू पाने की कवायद में जुटे हुए हैं। विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करना हर में पानी का प्रवाह रुकवाया जा रहा है।
जल मग्न क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुची बीकापुर की विधायक शोभासिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीर्घ नहर कटान को रोककर आमजन मानस को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है। साथ ही सिंचाई विभाग की अधिकारियों एवं जिला अधिकारी को इस आशय की सूचना देकर जल्द से जल्द समय सीमा के अन्तर्गत कार्य को पूर्ण करायें इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डाॅ अमित सिंह चौहान, सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता व शुभ चिन्तक उपस्थित रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya