नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, किसानों की बढ़ी परेशानी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पीड़ित किसानों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

अयोध्या। मसौधा विकासखंड के ग्रामसभा पोरा बेतौली में नहर कट जाने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई नहर को बंधवाने के लिए कांग्रेस पार्टी के युवा नेता रंजीत यादव,अवधेश यादव,राम गुलाम,वंश प्रजापति आदि ने पहुंचकर नहर बनवाने का काम किया साथ में सैकड़ों की तादात में आसपास के गांव के सभी किसान भाइयों ने मिलकर कडे परिश्रम से नहर को बांधा।

उक्त घटना की खबर होते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उपरोक्त ग्राम सभा में पहुंचकर पीड़ित छुट्टन,चैतू,राम जी,अजुन प्रसाद,दुर्गा प्रसाद,दीप कुमार, तुलसीराम, शिवचरण, विश्राम, विक्रमजीत, जग प्रसाद,रामबचन,रामचरण,राजकिशोर,दशरथ दीन,हितलाल,ब्रिजलाल,श्याम लाल,धर्मराज,राजेश,रामपाल,रामप्रकाश,धनपता,उदय राज,अनिल कुमार,रामभवन,गुरुदेव,मुन्नालाल,दीनानाथ,राकेश कुमार,ओम प्रकाश पाठक,राकेश पाठक,संतोष कुमार,पवन कुमार,रमेंद्र बहादुर पाठक,जगन्नाथ,साधु राम,प्रदीप,अखिलेश्वर,बाबूलाल, बाबूराम,हरीराम,सालिगराम,आसाराम,जगदेव,रामजगत,संतोष,राजकुमार,जगतपाल,शिवकुमार,स्वामीनाथ,राम सूरत,बाबूलाल आदि पीड़ित किसानों से मिलकर उनके दुख दर्द को जाना एवं जल मग्न हुए खेतों का अवलोकन कर सोहावल तहसीलदार से मोबाइल पर वार्ता कर तत्काल उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की

एवं किसान भाइयों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि उपरोक्त घटना की पूरी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को दे दी गई है एवं रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कार्यालय को पीड़ित किसानों के मदद के लिए मेल कर दिया गया है प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,युवा नेता दिनेश यादव,मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मौर्य जिला सचिव बलबीर सिंह कोरी आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर लगेंगे डिस्प्ले कियोस्क
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya