मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड की हुई जागरूकता गोष्ठी
अयोध्या। मानवाधिकार जीवन की वे दशायें हैं जो मानव को समाज एवं कानून सभी कार्यों को सम्पादित करने की पूर्ण स्वतन्त्रता प्रदान करते हैं। और इंसानी हक को वजूद में लाता है उक्त बातें विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर फैजाबाद कार्यालय में आयोजित मानवाधिकार विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश के चेयरमैन चन्द्रमणि यादव ने कही ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम में भानु प्रताप सिंह ने कहा कि शोषण और जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना हमारा संवैधानिक अधिकार है इसके लिए हमें मानव अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है गोष्ठी को आचार्य चंद्र दास संजय आजाद संपादक विवेक मिश्र मोहम्मद इजहार वरुण चौधरी आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक मिश्र व संचालन राम सिंह यादव ने किया । इसी कड़ी में ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर दोस्ती का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे ग्रामोदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंधक पीएन सिंह ने कहा कि मनुष्यता को एक सूत्र में पिरोए रखने के लिए एवं आपसी सौहार्द मां प्रेम कायम रखने के लिए मानव अधिकार हमें बल देता है और शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने का साथ देता है इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित निदेशक उग्रसेन सिंह, अखिलेश्वर सिंह, अनीता यादव, अनीता पांडे, अमरनाथ पाल, डॉ राजेश वर्मा, शैलेंद्र यादव, धीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र पाल, केपी पाल, रामजी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।