हग व आलिंगन, है इन्स्टैंट लव-इंजेक्शन : डा. आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-प्यार देता है मन को पोषण, ऑक्सीटोसिन हार्मोन, से है प्रेम की टोन

अयोध्या। जिस प्रकार शारीरिक स्वास्थ्य के लिये पौष्टिक भोजन आवश्यक है तथा इसका अभाव शारीरिक कुपोषण व अस्वस्थता बन सकती है , उसी प्रकार मानसिक-स्वास्थ्य के लिये प्यार का आदान-प्रदान मन का पोषक तत्व है। प्यार एक द्विगामी प्रक्रिया है तथा यह तभी मनोपोषण देती है जब पारस्परिक आदान-प्रदान हो।

माडर्न-साइकोथिरैपी के स्तम्भ एल्बर्ट एलिस के अनुसार ऑक्सीटोसिन नामक मनोरसायन एक महत्वपूर्ण हैप्पी-हार्मोन है जिसे लव-हार्मोन भी कहा जाता है। लव-पार्टनर, दाम्पत्य,परिवारिक सम्बन्ध, मित्र या अन्य सामाजिक समरसता के रिश्तों मे भी इसी रसायन की भूमिका होती है। प्रेमोत्सर्ग या इंटिमेट लव-मोमेंट्स जैसे हग या आलिंगन क्रिया से ऑक्सीटोसिन लव-हार्मोन व डोपामिन रिवार्ड-हार्मोन का श्राव बढ़ता है जो उमंग व खुशी के चरमोत्कर्ष व खुमारी के लिये जिम्मेदार होता है।

प्रेम व रोमांस के गीत- संगीत ,मूवी, डेटिंग, हैंग- आउट व चैटिंग आदि रोमांटिक-मूड वृद्धि-कारक मनोरसायन इन्डोर्फिन को बढ़ाते हैं । गिफ्ट, बुके व अन्य हंसी-मजाक आदि रोमांस-बूस्टर का कार्य करते हैं जिससे रिवॉर्ड-हार्मोन डोपामिन बढ़ता है।

मूड-स्टेलाइज़र व खुशी- मनोरसायन सेराटोनिन प्रेम-सम्बन्ध मे स्थायित्व व वफ़ादारी का संचार करता है, जो आधुनिक दौर के तेजी से बनते बिगड़ते प्रेम, दाम्पत्य, पारिवारिक व सामाजिक संबंधों का सम्यक उपचार है।

इस प्रकार प्यार व आत्मीयता में मनोस्वास्थ्य के सभी हैप्पी-हार्मोन मौजूद होते है। अभिरुचि -जन्य विभिन्न अभिव्यक्तियों जैसे पशु-प्रेम,मानव-सेवा, कला,साहित्य,संगीत, भक्ति व अध्यात्म आदि भी ऑक्सीटोसिन का ही प्रकटीकरण है। यह जानकारी वैलेंटाइन्स-डे संदर्भित प्यार-मनोविज्ञान जागरूता विज्ञप्ति में डा आलोक मनदर्शन ने दी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya