जनवादी नौजवान सभा की बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी व ब्लाक कमेटी की बैठक तारुन ब्लाक के जयसिंह मऊ ग्राम सभा मे माकपा जिलासचिव कामरेड माताबदल के आवास पर जनौस जिलाउपाध्यक्ष कामरेड आलोक पाठक की अध्यक्षता व जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्यतिथि प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य विचारणीय विषय सदस्य्ता 2020 का लक्ष्य को पूरा करने,14 जुलाई से 15 सितंबर तक सदस्य्ता अभियान चला कर लक्ष्य को पूरा करने,पूरे जिले के सभी ब्लाकों में संगठन की कमेटी बनाने पर रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए जनौस प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि सरकार ने घोषणा किया है कि हम युवाओं को रोजगार दे रहे है और फार्म भरवा कर रजिस्टर्ड कर रहे है।अब संगठन शहर से गांव तक अभियान चला कर सर्वे करेगा कि किन लोगों को सरकार द्वारा रोजगार दिया गया है और मनरेगा के तहत किन लोगों को रोजगार कितना मिला। जिलासचिव कामरेड शेर बहादुर शेर ने कहा कि संगठन की सदस्य्ता के लिए 14 जुलाई से 15 सितंबर तक 2 महीने का अभियान चलाकर सदस्य्ता पूरा करेंगे,इसके बाद ब्लाकों का सम्मेलन व गठन का काम किया जाएगा। जिलाउपाध्यक्ष कामरेड शिवधर द्विवेदी ने कहा कि सदस्य्ता अभियान कमेटी बनाई गई है जिसमे जिलाध्यक्ष धीरज दिवेदी व जिलासचिव शेरबहादुर शेर प्राभारी होंगे और टीम में मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड जसपाल निषाद,कामरेड रेखा धुरिया,कामरेड आशा तिवारी,कामरेड आलोक पाठक, कामरेड अखिलेश सिंह और कामरेड रामजी तिवारी होंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाउपाध्यक्ष कामरेड आलोक पाठक ने कहा कि सदस्य्ता अभियान के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी दी गई है।और जनसूचना के लिए कामरेड विनोद सिंह व कामरेड जसपाल निषाद को प्राभारी बनाया गया है। बैठक में आशा तिवारी,रेखा धुरिया,सुग्रीव धुरिया,राकेश,विनोद सिंह,अखिलेश सिंह,अखंड यादव,आलोक पाठक,शिवधर द्विवेदी, रामजी तिवारी ,अशोक यादव, राजेश नन्द मौजूद रहे।