रूदौली। तहसील के मीरमऊ में रविवार को दोपहर शार्ट सर्किट से चार मकानों में आग लग गई। इससे उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। रविवार को दोपहर गांव के ही निवासी श्रीचन्द्र पुत्र रघुराज के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर में रखे नगदी व गृहस्थी का सारा सामान एवं सोना चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। श्रीचन्द्र के घर से सटे हुए रघुराज पुत्र रामसनेही, रामसुखी पुत्र रघुराज, श्रीभगवान पुत्र रघुराज के मकान भी आग की चपेट में आने से तन पर बचे कपड़ो के अलावा कुछ नही बचा ।अग्नि के तांडव ने नगदी, सोने चांदी के जेवरात सहित गृहस्थी का सारा सामान जलाकर राख कर दिया ।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल शिवसरन ने बताया कि अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।घटना की जानकारी होने पर गांव पहुँचे सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद यादव ने प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवार को 25 किलो गेंहू 25 किलो चावल व दो -दो लीटर केरोसिन ऑयल गांव के कोटेदार से अहेतुक सहायता के रूप में उपलब्ध कराया ।
शार्ट सर्किट से चार घरों की गृहस्थी जलकर राख
6