अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र सहित अनेक लोगों को उनके घर पर ही नजरबंद रखा गया।

अयोध्या। महाराष्ट्र के सीएम व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय को प्रशासन द्वारा उनके आवास पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया, हिंदू महासभा की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रकट करने का घोषणा की गई थी, इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में विरोध स्वरूप एक ज्ञापन तहसीलदार अवनीश सोनकर द्वारा उनके आवास पर जाकर लिया गया। ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में मनीष पांडेय राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा कुलदीप श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष अयोध्या चंद्रहास दीक्षित जिला महामंत्री हीरामणि पांडे जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सनाढ्य जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र जिला मंत्री विधि पूजन पांडे जिला अध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शुक्ला जिला मंत्री आदि लोग प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। इसी तरह अखिल भारत हिन्दू महासभा के उत्तर भारत प्रभारी महंत परशुराम दास व जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र सहित अनेक लोगों को उनके घर पर ही नजरबंद रखा गया।