10 और संक्रमित मिलने के बाद आंकड़ा पहुंचा 327
अयोध्या। तहसील सदर के पूरा बाजार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पाराखान स्थित यश पेपर मिल में दो और कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इसे हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह सील करा दिया है। पुलिस का पहरा बिठाया गया है और केवल आवश्यक वस्तुओं के सप्लाई को ही अनुमति दी गई है। जिला प्रशासन ने निर्माण और बिक्री पर भी रोक लगा दी है। सोमवार को 10 और कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की तादाद 327 और 14 को उपचार के बाद छुट्टी के बाद सक्रिय मरीजों की तादाद 69 हो गई है।
रविवार को यश पेपर मिल के प्रबंध निदेशक और उनकी पत्नी तथा मिलकर स्टोर कीपर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार को पेपर मिल के प्रगति कॉलोनी और उदय कॉलोनी निवासी 1-1 कर्मी की रिपोर्ट संक्रमित मिली। वही बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के कूरेभारी और पातूपुर में 1-1,मवई के पटरंगा में एक,रुदौली के नेरा नयागंज में एक, हैरिंग्टनगंज के जमुआ में एक, मयाबाजार के अमारी में एक और अमानीगंज के अमानीगंज कस्बे में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
यश पेपर मिल में दो दिनों में कोरोना संक्रमित की तादात 5 पहुंचने पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मिल परिसर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। मिल के संपूर्ण परिसर को सील करते हुए उत्पादित वस्तुओं के स्टॉक की आपूर्ति पर भी तात्कालिक प्रभाव से रोक लगा दी। प्रबंधन को हिदायत दी गई है कि जब तक सभी कर्मचारियों की जांच न पूरी हो जाए तब तक किसी को बाहर न जाने दिया जाए। टेबल वेयर यूनिट पेपर प्लांट तथा संपूर्ण परिसर को विसंक्रमित कराने के साथ-साथ वॉशरूम व फर्शो को भी को माविंग कराएं ।
जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि परिसर के साथ टेबल वेयर यूनिट व पेपर प्लांट का बारीकी से निरीक्षण कर कंपनी के सेक्रेटरी तथा यूटिलिटी हेड को निर्देशित किया गया है कि सभी कर्मचारियों का कोविड जांच के लिए सैम्पलिंग कराई जाए। सैंपलिंग पूर्ण होने तक गेट को बंद रखें और रिपोर्ट आने तक सभी व्यक्ति अपने अपने घरों में होम कोरेंटेन रहें।
देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले को 782 सैंपल की रिपोर्ट मिली।जिसमें 772 नेगेटिव और 10 पॉजिटिव मिले हैं।
आज जांच के लिए 544 सैंपल लिए गए जबकि अभी जिले को 853 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने के बाद रुदौली विकासखंड के बरावन निवासी 8, गनौली निवासी एक, महमूदमऊ निवासी एक और अमानीगंज के ढूंढी निवासी 4 मरीजों को छुट्टी दी गई है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की तादाद 69 है। संक्रमित मिले मरीजों के गांव क्षेत्र को सील कर आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है।