बाबा शाहगदा शाह के 48 वें वार्षिक उर्स की तैयारी पूरी
सोहावल। प्रांतीय स्तर पर आयोजित होने वाले रौनाही गांव स्थित शाहगदा शाह बाबा की मजार पर लगने वाले उर्स मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेले में होने वाली प्रांतीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता के घोड़े और उनके सवार मेला परिसर में डेरा जमा चुके हैं। जहां घोड़ों की मालिश और खानपान सहित अन्य तैयारी पूरी करायी जा रही है।
मुराद आतिश कर्नाटक और अनीस नवाब नागपुर के बीच जवाबी कव्वाली के साथ गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,राजस्थान सहित कई जनपदों से आकर भाग लेने वाले घोड़ों और उनके सवारों की टीम ने रौनाही में डेरा डालना शुरू कर दिया है। 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले रात दिन के मेले को लेकर उत्साहित आयोजन के प्रमुख हाजी फिरोज खान ने बताया कि होने वाले 48 वें उर्स में प्रतियोगिता के विजयी घुड़सवारों को शील्ड और नगदी सहित कई तरह के बड़े पुरुस्कार दिये जायेंगे।प्रथम विजेता टी वी एस स्पोर्ट बाइक द्वितीय को एल ई डी टीवी और तृतीय को फ्रिज मशीन उपहार के रूप मिलेगी। मजार पर दूर दराज से आये अकीदतमंदों में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग अपनी अपनी मुराद पूरी होने की दुवाएं मांगते है।फूल और चादर पेश कर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम करते हैं।घुड़सवारी के शौकीन हाजी फिरोज के बड़े भाई हाजी सरफराज ने बताया कि घुड़सवारी का यह शौक हमारे पिता स्वर्गीय हाजी जुबेर खां से विरासत में हम लोगों को मिला है।