अयोध्या। मारवाड़ी भवन वजीरगंज में एनआईसीटीई राजीव गाँधी कंप्यूटर संस्थान फैज़ाबाद अयोध्या शाखा के 14वें वार्षिकोत्सव एवं छात्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी जी ने आए हुए समस्त छात्रों एवं उनके अभिवावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा जनता की सेवा करना है अगर जनता की सेवा नहीं तो किस प्रकार की सेवा करना है । इसके अलावा अगर आपके अंदर कुछ सीखने की, कुछ करने की ललक नहीं है तो आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। एसएसपी श्री तिवारी ने कहा कि आज इस वार्षिकोत्सव में शामिल होकर मुझे खुशी हुई मुझे अपना बचपन याद आ गया। पढ़ाई के साथ साथ रचनात्मक और कलात्मक कार्यों में भी बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अगर आप अपने लक्ष्य पर पूरे तरीके से एकाग्रचित होकर मेहनत करते है,कार्य करते है तो निश्चित तौर पर आपको सफलता मिलेगी। एसएसपी ने इस वार्षिकोत्सव में छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए एआईसीटीई के निदेशक करन त्रिपाठी को शुभकामना देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त अवसर पर एसएसपी आशीष तिवारी ने एआईसीटीई की छात्रा रही और पीसीएस जे परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अनन्या शाह एवं संस्था के होनहार छात्र जया सिंह, विवेक, हिमांशु,अनमोल,प्रिया, प्रेमचंद्र,कृतिशा को सम्मानित भी किया। इस अवसपर पर प्रमुख रूप से नाका हनुमानगढ़ी महंत रामदास, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, गिरीशपति त्रिपाठी, श्रीमती रीना दिवेदी, करुणाकर पांडेय, सूर्यकांत पांडेय,बंटीसिंह,सुनील पाठक,आदि उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एनआईसीटीई मारवाड़ी भवन वजीरगंज वार्षिकोत्सव
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …