अयोध्या। जिस रामजन्मभूमि मंदिर आंदोलन में स्व.पिताजी श्री दीनदयाल तिवारी कभी जेल गए थे अतः हमारे लिए सपरिवार अपना सूक्ष्मसंकल्प समर्पित कर सौभाग्य पीढियों की गौरव अनुभूति के रूप में संरक्षित करने का यह अवसर है। कुछ ऐसे भावों के साथ जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. आर वी त्रिपाठी ने सपरिवार, और डॉ अमित गुप्ता ने अपनी संकल्पित राशि का चेक श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर अयोध्या विभाग सम्पर्क प्रमुख डॉ शिव कुमार तिवारी , महानगर प्रचारक अनिल व होम्योपैथी चिकित्सक डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, इंजीनियर सौरभ आदि उपस्थित रहे। समर्पित किया। साथही नगर में गरुनानक, गद्दोपुर, द्वारिका, मानस व वैष्णोपुरम बस्तियों में टोलियां जनसम्पर्क कर रही हैं।
Tags ayodhya ayodhya a Ayodhya and Faizabad मंदिर निर्माण के लिए होम्योपैथी चिकित्सकों ने किया समर्पण श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …