-होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में मनाया हैनिमैन का जन्मदिवस
अयोध्या। अयोध्या के देवकाली स्थित बृज किशोर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में बुधवार को होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता जर्मन चिकित्सक सैमुअल हैनिमैन का 270वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज ने अपना वार्षिक समारोह भी आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और सीआरपीएफ के सेकेंड इंचार्ज कमांडेंट स्वतंत्र कुमार उपस्थित रहे।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने होमियोपैथी चिकित्सा की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की होमियोपैथी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो न केवल रोग का इलाज करती है, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है। किसी भी दवा का असर तभी होता है, जब आप उस पर पूर्ण विश्वास करते हैं।
उन्होंने छात्रों को होमियोपैथी के क्षेत्र में नवाचार और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। सीआरपीएफ कमांडेंट स्वतंत्र कुमार ने भी होमियोपैथी के महत्व को रेखांकित किया और इस चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने सैमुअल हैनिमैन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी खोज ने विश्व भर में लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाया हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और होमियोपैथी के इतिहास पर आधारित एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन ने होमियोपैथी के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।