एलआईसी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराई होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

संयम स्वच्छता पर आधारित भारतीय स्वस्थ जीवनशैली को संक्रमण से रोकथाम में बताया उपयोगी

अयोध्या। वतर्मान वैश्विक कोरोना संकटकाल में विषाणुजनित महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के सभी संभावित उपायों और महामारी के भयजनित मानसिक समस्याओं पर विमर्श एवं निराकरण के उपायों पर एलआईसी मंडलीय कार्यालय में उपमुख्य महाप्रबंधक मनोज आत्रिषी के संयोजन में बैठक के बीच परिचर्चा हुई जिसमें आरोग्य भारती अवधप्रान्त के सहसचिव एवं होम्योपैथी चिकित्सक डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने आसान शब्दों में वायरस की रचना, संक्रामकता और उससे बचने के लिए स्वच्छता, संयम आधारित भारतीय स्वस्थजीवनशैली की सँस्कृति के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। विषाणुजनित रोग के संक्रमण, बचाव व उपचार में होम्योपैथी दवाओं की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने तर्क रखा कि प्यास लगने पर पानी या ऐसे पेय जिसमे पानी हो उन्ही का सेवन किया जा सकता है न कि अन्य द्रव वैसे जीवन में रोगनिवारण के लिए भी यदि कारण पता है दवा नहीं, तो कल्पना के आधार पर प्रयोग की बजाय उपलब्ध विकल्पों में एकसमान विचार करते हुए सबसे कम हानि का मार्ग चुना जाना चाहिए, यही समग्रता है,मानव जीवन का सर्वोत्तम प्रबंधन भी यही हो सकता है।हमारी भारतीय जीवन पद्धति में भोजन के घटक उनके अनुपात मात्रा , नियम सब प्रकृति के अनुरूप हैं यदि सकारात्मक चिंतन के साथ सजगता और संयम से पालन करें तो हमारी इम्युनिटी सर्वोत्तम होगी । इसके बाद डा त्रिपाठी ने केंद्रीय होम्योपैथी अनुसन्धान परिषद की सलाह पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सुझाई गयी होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिकम एलबम 30 की शीशियां मंडलीय कार्यालय के एजीएम मनोज आत्रिषि को भेंट कर खाने के तरीके के बारे में, और होम्योपैथी औषधि से सैनेटीजेशन के बारे में भी हो रहे अध्ययनों की जानकारी दी। कार्यालय में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटायीजेशन, एवं सोशल डिस्टेंसिंग के सख्ती से पालन के लिए प्रबंधन की सराहना की।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya