
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के लोग 9 बजे से लेकर 9 बजकर 9 मिनट तक दिया जलाए। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए इसकी अपील की थी। जिसका असर शहर से लेकर गांव तक दिखा। लोगों ने बत्ती बंद कर दीए, मोमबत्ती, टार्च व मोबाइल जलाकर एकजुटता का परिचय दिया । रामनगरी अयोध्या के मन्दिरों में भी संतो महंतों ने दीप जलाकर एकजुटता का परिचय दिया।