डीएम व एसएसपी ने की पीस कमेटी की बैठक
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की अध्यक्षता में दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के हर क्षेत्र से दोनों समुदाय के लोग सम्मिलित हुए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 2302 होलिका दहन स्थान निर्धारित हैं जिनका सत्यापन और निरीक्षण जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा चुका है, किसी भी स्थल से किसी भी प्रकार किसी की ऐसी कोई ऐसी सूचना नहीं प्राप्त हुई है जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो फिर भी हम सभी को पूरी सतर्कता के साथ रहना है। उन्होंने बताया हम सभी उपस्थित लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए कि जिले में ऐसी कोई बात ना हो जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित हो, हम सभी का दायित्व है कि आसपास के लोगों को दोनों पर्व को शांति एवं भाईचारे के रूप में मनाने के लिए प्रेरित करें। गणमान्य नागरिकों के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि बंदी के दिन सभी शराब की दुकानों की चाबियां चौकी में जमा कराई जाऐ। उन्होंने जिला चिकित्सालय, मंडलीय चिकित्सालय, श्री राम चिकित्सालय तथा सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों तथा चिकित्सीय स्टाफ की सूची कल तक मगांने के निर्देश अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा को दिए हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोल रूम से डाक्टर्स चिकित्सा स्टाप विजली विभाग के तथा जलकल विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो की ड्यूटी चेक कराई जायेगी। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि असामाजिक एवं गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वो पर कड़ी निगरानी की जा रही है जिस भी क्षेत्र में यदि कोई बात होती है तो वहां के गड़बड़ी फैलाने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों अधिकारियों ने सभी से कहा कि छोटी सी छोटी घटना की जानकारी आप लोग सीधे उच्चाधिकारियों व कंट्रोल रूम को दे और चौविस घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश भी दिये गये है।
बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, केन्द्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्यव समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मनीर आब्दी, व्यापार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सुशील जायसवाल, ईट भट्टा संघ के अध्यक्ष अतुल सिंह, डा0 गनी, हाजी महवूब, हाजी असद, चन्दर गुप्ता, जर्नादन पाण्डेय, सुनील पाठक, भदरसा से भगवती प्रसाद गुप्ता दयालू, चौरे बाजार से अशोक अग्रहरि, मो0 हारून, पूरा बाजार से ललित यादव, सोहावल से केके पटेल, स्थानीय गणमान्य नागरिक शैलेन्द्र बिक्रम सिंह, रामलाल जायसवाल, मिर्जा सादिक हुसैन, नजमुल हसन गनी, रमेश चंद जायसवाल, साबिर, मोहम्मद हारून, अशोक कुमार अग्रहरी, राम सवारे यादव, उमेश उपाध्याय, सुनील पाठक, मोहम्मद असलम, धीरू सिंह, राकेश दत्त मिश्रा, सरदार जसवीर सिंह, फरीद सलमानी आदि उपस्थित थे।