खेत की रखवाली करने गया था युवक
मिल्कीपुर-अयोध्या। छुट्टा सांड से गेहूं की फसल की रखवाली करने गए 35 वर्षीय युवक को छुट्टा सांड ने दौड़ा लिया। सांड से जान बचाकर भागा युवक गुहार लगाते हुए खेत में गिर गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर जब तक गांव के लोग नरेंद्र को बचाने के लिए मौके पर पहुंचते तब तक नरेंद्र कुमार की मौके पर मौत हो चुकी थी। शोर सुनकर नरेंद्र कुमार के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां नरेंद्र की लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने कुमारगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर एके शर्मा को दूरभाष पर देते हुए तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय नारायण तिवारी को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल साधु राम चौहान गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत अमानीगंज ब्लॉक के ग्राम सभा कटघरा के मजरे पूरे छेदी गांव निवासी कामाख्या प्रसाद कोरी का 35 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार २८/२९ फरवरी की रात करीब 11ः00 बजे बटाई पर लिए गए खेत में बोई गई गेहूं की फसल की रखवाली करने खेत की ओर गया था। नरेंद्र कुमार के खेत में करीब आधा दर्जन छुट्टा सांड़ गेहूं की फसल को चर रहे थे। नरेंद्र ने जब उन्हें खदेड़ ना चाहा तो सांड के झुंड ने उन्हें दौड़ा लिया ।वह अपनी जान बचाकर शोर मचाते हुए भागा और खेत में ही गिर गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई ।शोर सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तो देखा कि नरेंद्र की मौत हो चुकी थी । घटना की जानकारी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर एके शर्मा वह तहसीलदार हृदय नारायण तिवारी सहित कुमारगंज पुलिस को दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही कुमारगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए सो विच्छेदन गृह के लिए भेज दिया।