अयोध्या। सिंधी सूफी कलाम और भजनों से सिंधी समाज ने पुरानी परंपराओं के साथ रामनगर कॉलोनी, टकसाल, कंधारी बाजार व गुरु नानकपुरा में पूरे उत्साह व उमंग के साथ होली मनाई होलिका दहन के दौरान सिंधी समाज के लोगों ने होलिका के सात फेरे लगाकर देश समाज और परिवार की खुशहाली के लिए अरदास की इस मौके पर समाज के पुरुषों व महिलाओं और बच्चों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली मनाई व एक दूसरे को होली की बधाई दी संत सतराम दास दरबार के साईं नितिन राम ने रामनगर कॉलोनी के बीच मैदान में होलिका दहन करते हुए होलिका दहन और होली के बारे में बताया व होली के दिन संत सतराम दास दरबार मे सूफी कलामो व सिंधी भजनों से बधाई देते हुए और होली खेलते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारा व एकता का त्योहार है होली रंगों का त्योहार है उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि सिंधी समाज ने पुरानी परंपराओं के साथ होलिका उत्सव व होली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया होली के दिन लोगों ने होलिका पूजन किया व प्रसाद के रूप में गुड़ और आटे की बनी मोटी व मीठी रोटी जिसे रोट कहते हैं ग्रहण किया और कई प्रकार के सिंधी व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया भक्त पहलाद सेवा समिति द्वारा आयोजित होलिका उत्सव में समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी ,कन्हैया लाल सागर, राकेश तलरेजा, रमेश मोटवानी, नारायण दास केवलरामानी, सुरेश तलरेजा, सुरेश केवलरामानी, सुरेश भारतीय, शंकर केवलरामानी, हरीश सावलानी, जयराम दास केवलरामानी,बलदेव माखेजा, प्रेम रोचलानी, शंकर माखेजा आदि बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद थे।