-चोरी के मामले में 19 जुलाई 2024 को किया गया था गिरफ्तार
अयोध्या। जिला कारागार में चोरी के एक मामले में निरुद्ध एक बंदी की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली नगर पुलिस ने ककरही बाजार निवासी सुनील कुमार बीते 19 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया था। वह एचआईवी पीड़ित था, उसका इलाज एम्स में चल रहा था।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि इलाज के दौरान कई बार उसका खून भी बदला गया था। मंगलवार की रात तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। बताया कि शव को पोस्टमार्टम करने के बाद पारिवारिक जनों को सौंप दिया जाएगा।