अयोध्या। महराजगंज थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर बिल्वहरघाट तिराहा के आगे देशी तमंचा व चोरी की बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश को धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की शिनाख्त 26 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र स्व. रामधीरज सिंह निवासी मोहर्रमपुर अरती के रूप में हुई है। जामा तलाशी के बाद पुलिस ने एक देशी तमंचा, चोरी की बाइक यूपी 42 एई 1650 बरामद किया है। अभियुक्त कुलदीप सिंह के विरूद्ध महाराजगंज थाना में आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं मेंं 8 मुकदमें पंजीकृत हैं। फरार अभियुक्त की तलाश पुलिस कर रही थी। हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में महराजगंज थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय, एसआई प्रदीप कुमार सिंह, एसआई रामाशंकर सरोज, आरक्षीगण विन्द्रेश यादव, सर्वेश यादव, अवधेश यादव, प्रताप सिंह, सागर कुमार शामिल थे।
23
previous post