मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खंडासा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी एवं वारंटी को 315 बोर के अवैध तमंचे एवं कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए वारंटी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उसके विरुद्ध थाने में दर्ज मुकदमा एवं आर्म्स एक्ट के तहत एक और मुकदमा दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष ने जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के उप निरीक्षक चन्द्रमणि यादव हमराही सिपाहियों देवल चौहान व यशवीर सिंह की टीम ने दौराने तलाश वारण्टी अभियुक्त , देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन करते हुए थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सिडसिड थाना खण्डासा के पास शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे सुबह वारण्टी अभियुक्त विश्वप्रताप उर्फ मतौले रावत पुत्र रामसजीवन रावत निवासी ग्राम मंझनपुर थाना खण्डासा को पकड़ लिया और उसके कब्जे से तलाशी के दौरान एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पकड़े गए वारंटी को पुलिस टीम थाने ले आई और उसके विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी न्यायालय से भगोड़ा है जिसके विरुद्ध स्थानीय थाना सहित जनपद के अन्य कई थानों में गंभीर आपराधिक धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।