फिल्म राम जन्मभूमि को रिलीज कराने के पक्ष में उतरे हिंदूवादी संगठन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा धमकी देने वाले कट्टरपंथी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही

अयोध्या। फिल्म राम जन्मभूमि के निर्माता को कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों व आतंकी संगठनो के गुर्गो द्वारा मिली धमकी को देखते हुए फिल्म निर्माता,व फिल्म के पक्ष में हिंदू महासभा, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना, धर्म सेना, हिंदू युवा वाहिनी, भाजपा, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि चूंकि फिल्म सेंसर बोर्ड से पास कर दी गई है और उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगाने से इंकार कर दिया हैअतरू ऐसे में जनपद के एकमात्र सिनेमा हॉल के मालिक को फिल्म प्रदर्शित करनी चाहिए किंतु ज्ञात हुआ है कि कुछ कट्टरपंथी असामाजिक व राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा सिनेमा हॉल मालिक को लगातार धमकियां दी जा रही है इसीलिए वह सिनेमा हॉल मालिक बेहद डरा व सहमा हुआ है इससे पहले भी फिल्म के निर्माता को कुछ आतंकवादी तत्वों द्वारा धमकियां दी गई है इन सब को देखते हुए जिला प्रशासन ना सिर्फ ऐसे राष्ट्र विरोधी कट्टरपंथी तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें बल्कि अपनी देखरेख में फिल्म राम जन्मभूमि को रिलीज भी करवाने का कार्य करें ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अयोध्या से जुड़े हुए संत समाज और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उक्त फिल्म को देख कर उस में प्रदर्शित की गई घटनाओं की सच्चाई को जानना चाहते हैं इसलिए भी फिल्म का रिलीज होना अत्यंत आवश्यक है ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक राम लाल जायसवाल धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष दुबे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पान्डेय भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला लाल बाग के भाजपा पार्षद अन्नू जायसवाल सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव शिव सेना के प्रदेश महासचिव अभय द्विवेदी शिवसेना के जिला अध्यक्ष संतराम पांडे हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पवन मिश्र भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पीयूष रंजन मुरारी सिंह यादव पार्षद पति जनौरा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya