– एसडीएम सोहावल को सौंपा ज्ञापन
सोहावल। सोहावल क्षेत्र मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो समुदाय के तीन छात्रों के बीच हुई आपसी बहस के बाद उठे मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा ।क्षेत्र के नवीगंज से हनुमान चालीसा का पाठ करने आ रहे हिदू संगठन के युवाओं को रोकने के पुलिस प्रशासन मुस्तैद होने के कारण विद्यालय तक नहीं पहुंच पाने पर बड़ी संख्या में लोगों ने विद्यालय की मान्यता रद्द करते हुए प्रबधक पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का ज्ञापन थाना प्रभारी अक्षय कुमार को सौपां।
विश्व हिंदू परिषद उदय भान अरूण तिवारी लालजी शर्मा बलराम पाठक सर्वेश सिंह चौहान बंटी तिवारी सतीश सिंह राजेश सिंह दीपक तिवारी विशाल सिंह प्रीतू करन सिंह गोलू सुभम सिंह आदर्श सिंह दिव्याशु सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सोहावल तहसील परिसर मे पहुंचकर एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपते हुए एक सप्ताह मे कार्यवाही कर मान्यता समाप्त एवं प्रबधन तंत्र के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं करने पर विद्यालय पहुंचकर हनुमान चालीसा पाठ करने की चेतावनी दी।
उप-जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता को देखते हुए विद्यालय के प्रति कार्यवाही के लिए तीन सदस्यीय टीम जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय, सीओ सदर शैलेश प्रताप गौतम, तथा उप-जिलाधिकारी सोहावल का गठन किया गया है। गठित टीम तीन दिन मे पूरे प्रकरण की जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौप देगा। विद्यालय के प्रति आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।