कहा कि भव्य समाधि व भव्य राम मंदिर का निर्माण ही परमहंस को होगी सच्ची श्रद्धांजलि
अयोध्या। राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष ब्रह्मलीन महंत रामचंद्र दास परमहंस की भव्य समाधि का निर्माण और साथ ही साथ संपूर्ण अधिग्रहित क्षेत्र पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय चैधरी चरण सिंह घाट स्थित परमहंस की समाधि स्थल पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कही श्री पांडे ने आगे कहा कि संतो महंतों का आशीर्वाद प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी सत्ता के शीर्ष पर पहुंच गई है फिर भी परमहंस जैसे महान संत की ऐसी अपेक्षा बर्दाश्त से बाहर होती है श्री पांडे ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार से हमारी यही अपेक्षा है कि परमहंस की भव्य समाधि के निर्माण के साथ-साथ ही संपूर्ण अधिग्रहित पर भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया जाए , कारसेवा में बलिदान हुए कारसेवकों के परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ ही साथ उन्हें बुनियादी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएं, इसके साथ ही चैधरी चरण सिंह घाट का नाम बदल कर परमहंस घाट किए जाने हेतु मुख्यमंत्री गंभीरता से विचार करें पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास जी महाराज तथा समाधि के प्रमुख संरक्षक नारायण मिश्र की विशेष रूप से उपस्थिति रही पुष्पांजलि देने वाले अन्य प्रमुख लोगों महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा, विधि पूजन पांडे दुर्गेश मिश्र हीरामणि पांडे चंद्रहास दीक्षित, अजय शुक्ला अरविंद शास्त्री कुलदीप श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे