अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा अयोध्या में 10 जनवरी को आयोजित होने वाली श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता अयोध्या पहुंच चुके हैं। यह जानकारी हिन्दू महासभा अयोध्या जनपद के जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री पंडित आत्मा राम तिवारी और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू के नेतृत्व में तमिलनाडू से 50 कार्यकर्ताओं दल अयोध्या रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन से आये।अयोध्या रेलवे स्टेशन पर हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पियुष्कान्त वर्मा के नेतृत्व में अयोध्या आने वाले सभी कार्यकर्ताओं का फूल माला पहनाकर भव्य अभिनन्दन किया गया।आयोध्या पहुचने के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं का दल नैमिषारण्य पहुचेगा।नैमिषारण्य में हिन्दू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज को छतरी समर्पित करने के पश्चात कार्यकर्ताओं का दल राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज के नेतृत्व में अयोध्या लौट आया। जारी बयान में जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को नई दिल्ली और राष्ट्रीय प्रवक्ता लखन शर्मा को हरियाणा से अयोध्या पहुँचना था,किंतु 10 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण विवाद में सर्वोच्च न्यायालय में तिथि सुनिश्चित होने से दोनों राष्ट्रीय नेताओं की सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थिति होने की बठ्यता के चलते अयोध्या आने का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। श्रीराम जन्मभूमि संकल्प यात्रा 10 जनवरी को प्रातः 8 बजे वैदेही भवन रामघाट से आरंभ होकर हनुमानगढ़ी पहुचेगी।हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान को छतरी समर्पित करके भगवान हनुमान से मंदिर निर्माण का वरदान मांगा जाएगा।वरदान मांगने के लिए हनुमानगढ़ी गद्दीनशीन महंथ प्रेमदास जी एवं ज्ञानदास जी के सानिध्य में सुंदर काण्ड का पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।सुंदर काण्ड का पाठ सम्पन्न होने के उपरांत समस्त हिन्दू महासभाई राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि जाकर भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लेंगे।
मंदिर निर्माण संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे हिंदू महासभा कार्यकर्ता
11
previous post