अयोध्या। वीर विनायक दामोदर सावरकर की 54वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदू महासभा द्वारा पुष्पराज चौराहे पर स्थित सावरकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस व कांग्रेस सेवा दल ने जिस तरह वीर सावरकर के तथाकथित माफीनामा पर सवाल उठाकर उनके चरित्र हनन का प्रयास किया है वह अपने आप में ना सिर्फ शर्मनाक वह दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि कांग्रेस की तुच्छ मानसिकता का भी परिचायक है श्री पांडेय ने आगे कहा कि सावरकर की तप त्याग और तपस्या के आगे वे कांग्रेसी क्षणभंगुर मात्र है जिन्होंने सावरकर के चरित्र हनन का प्रयास समय-समय पर किया है, श्री पांडेय ने यह भी कहा कि हिंदुत्ववादी और पवित्र गुरु शिष्य परंपरा के रूप में विकसित सावरकर और गोडसे के पवित्र रिश्ते पर जिस तरह कांग्रेसियों द्वारा कीचड़ उछाला गया उन्हें समलैंगिक करार दिया गया तो ऐसे कीचड़ भरी मानसिकता वाले कांग्रेसियों को नेहरू और गांधी के समलैंगिक व अपवित्र रिश्ते पर भी अपनी जुबान खोलनी चाहिए हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित विधि पूजन ने पांडे ने कहा कि सावरकर के चरित्र से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और उनका चरित्र करने वाले को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए श्रद्धांजलि देकर नमन करने वाले प्रमुख लोगों में महंत इंद्रेश चरण मिश्र जिला मंत्री दुर्गेश मिश्र मीडिया प्रभारी हीरामणि पांडे, अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी महान्त रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा जिला मंत्री अजय शुक्ला जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित अमरेश शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पुण्यतिथि पर वीर सावरकर को हिंदू महासभा ने किया नमन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …